राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोहीः पुरानी रंजिश को लेकर तलवार से हमला, पिता और पुत्र की मौत

सिरोही के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के गणका में दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तलवार और लाठियों से हमला कर दिया जिसमें एक कि मौत हो गई, जबकी दूसरे व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई.

sirohi news,  rajasthan news,  etvbharat news,  सिरोही में तलवार से हमला, आबूरोड सदर थाना पुलिस,  सिरोही में दो की मौत
तलवार से हमला

By

Published : Apr 25, 2020, 10:49 AM IST

सिरोही.जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के गणका में पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तलवार और लाठियों से हमला कर दिया. जिसमें एक कि मौत हो गई थी, वहीं एक रेफर हुए अधेड़ की उपचार के दौरान मौत हो गई है. दोनों मृतक आपस मे पिता पुत्र है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई जगह दबिश दी है और सरगर्मी से उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही है.

पुरानी रंजिश को लेकर तलवार से हमला

जानकारी के अनुसार गनका निवासी देविया बावरी और उसके परिजनों का आबूरोड़ निवासी समाराम उर्फ समिया बावरीऔर उसके परिजनों के साथ पिछले कई समय से विवाद है. पुराने विवाद को लेकर देविया बावरी और उसके साथियों ने समाराम और उसके परिवार को किसी बात को लेकर ऋषिकेश रोड पर सुखी पड़ी नदी के पास बुलाया और तलवार और लाठियों से हमला कर दिया. वहीं हमले में कुल 7 लोग घायल हो गए है.

पढ़ेंःरैपिड टेस्टिंग किट पर राज्य सरकार और आईसीएमआर आमने-सामने

घटना की जानकारी मिलने पर आबूरोड सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए राजकीय अस्पताल लाया गया. जंहा समाराम के पुत्र शांति की मौत हो गई. समाराम खुद बुरी तरह जख्मी था जिसे सिरोही रैफर किया गया. साछ ही सिरोही में उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई. वहीं घटना में 4 महिलाओं सहित पांच लोग घायल है जिनका उपचार जारी है.

जानकारी के अनुसार घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहे है. आरोपियों की तलाश को लेकर एसपी कल्याणमल मीणा के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक प्रवीण कुमार के सुपरविजन में दो टीमें आबूरोड़ सदर थानाधिकारी आनंद कुमार और आबूरोड़ शहर थानाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व गठित की गई है. जो आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details