राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में नकाबपोश बदमाशों का आतंक, एक बार फिर ATM उखाड़ ले गए शातिर - Rajasthan hindi news

सिरोही में बदमाशों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार की रात को जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में कुछ अज्ञात बदमाश एक बार फिर (ATM robbery in Sirohi) एटीएम उखाड़ ले गए. घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Sirohi ATM loot Case
Sirohi ATM loot Case

By

Published : Nov 30, 2022, 12:55 PM IST

सिरोही:जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के पिंडवाड़ा नगरपालिका के बाहर लगे एसबीआई के एटीएम को शुक्रवार की (ATM robbery in Sirohi) रात को बदमाश उखाड़ ले गए. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज की मदद से (Sirohi police searching ATM robbers) नकाबपोश बदमाशों की शिनाख्त की कोशिश की गई. साथ ही जिलेभर में नाकाबंदी करवाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

थाना अधिकारी चम्पालाल ने बताया कि शुक्रवार की रात को कुछ अज्ञात बदमाश नगरपालिका (ATM looted outside Pindwara Municipality) के बाहर लगे एसबीआई के एटीएम को उखाड़ ले गए. उन्होंने बताया कि घटना के दौरान सभी बदमाशों ने नकाब पहन रखा था. एटीएम में घुसते ही बदमाशों ने सबसे पहले एटीएम पर स्प्रे का छिड़काव किया उसके बाद सीसीटीवी की वायरिंग काट दी. इसके बाद एटीएम को उखाड़ा और उसे बोलेरो कार में डालकर ले गए.

इसे भी पढ़ें - Alwar ATM loot Case : पहले करते थे भैंस चोरी फिर ली यूपी में एटीएम लूटने की ट्रेनिंग, 1 दर्जन से अधिक वारदातें कबूली

थाना अधिकारी ने आगे बताया कि वारदात के दौरान बदमाशों ने सबसे पहले एटीएम के बाहर लगे शटर को तोड़ा और फिर एटीएम को उखाड़ ले गए. वहीं, एटीएम में लाखों रुपये होने की बात कही जा रही है. फिलहाल, एसपी ममता गुप्ता के निर्देश पर पुलिस टीम लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी है. बता दें कि इससे पहले 8 नकाबपोश बदमाशों ने बीते 14 नवंबर को माधव यूनिवर्सिटी के बाद लगे एटीएम को उखाड़ा था. लेकिन यूनिवर्सिटी के चौकीदार की सजगता से बदमाश एटीएम को सड़क पर ही छोड़कर फरार हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details