राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

देश में जो विकास हुआ है वो कांग्रेस के 70 सालों की देन है, मोदी सरकार के 5 सालों की नहीं : सीएम गहलोत - bjp

लोकसभा चुनावों को लेकर जालोर-सिरोही संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी के समर्थन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को सिरोही में आमसभा को संबोधित किया.

जनता को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत

By

Published : Apr 21, 2019, 5:39 PM IST

सिरोही. लोकसभा चुनावों को लेकर इन दिनों नेताओं के दौरे परवान पर है. जालोर -सिरोही संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी के समर्थन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को सिरोही में आमसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम गहलोत प्रधानमंत्री पर जमकर बरसे और कहा कि मोदीजी कहते हैं कि 70 सालों में कांग्रेस ने क्या किया तो मोदीजी को बताना चाहता हूं कि देश में आज जो कुछ भी है बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा सहित कई तरह के विकास कार्य, ये कांग्रेस के 70 सालों में हुए है ना कि आपके 5 सालों में. आपके कार्यकाल में देश की जनता को आप गुमराह मत करो.

देश में जो विकास हुआ है वो कांग्रेस के 70 सालों की देन है सरकार के 5 सालों की नहीं - अशोक गहलोत

अशोक गहलोत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने देश की अखंडता बनाए रखने के लिए बलिदान दिया है. इंदिरा गांधी, राजीव गांधी जैसे नेताओं ने अपने जीवन का बलिदान दे दिया पर देश की अखंडता को कमजोर नहीं होने दिया. मुख्यमंत्री की सभा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी, प्रभारी मंत्री भंवरसिंह भाटी, विधायक संयम लोढा, जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य सहित कांग्रेस के नेता और हजारों लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details