सिरोही. लोकसभा चुनावों को लेकर इन दिनों नेताओं के दौरे परवान पर है. जालोर -सिरोही संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी के समर्थन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को सिरोही में आमसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम गहलोत प्रधानमंत्री पर जमकर बरसे और कहा कि मोदीजी कहते हैं कि 70 सालों में कांग्रेस ने क्या किया तो मोदीजी को बताना चाहता हूं कि देश में आज जो कुछ भी है बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा सहित कई तरह के विकास कार्य, ये कांग्रेस के 70 सालों में हुए है ना कि आपके 5 सालों में. आपके कार्यकाल में देश की जनता को आप गुमराह मत करो.
देश में जो विकास हुआ है वो कांग्रेस के 70 सालों की देन है, मोदी सरकार के 5 सालों की नहीं : सीएम गहलोत - bjp
लोकसभा चुनावों को लेकर जालोर-सिरोही संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी के समर्थन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को सिरोही में आमसभा को संबोधित किया.
जनता को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत
अशोक गहलोत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने देश की अखंडता बनाए रखने के लिए बलिदान दिया है. इंदिरा गांधी, राजीव गांधी जैसे नेताओं ने अपने जीवन का बलिदान दे दिया पर देश की अखंडता को कमजोर नहीं होने दिया. मुख्यमंत्री की सभा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी, प्रभारी मंत्री भंवरसिंह भाटी, विधायक संयम लोढा, जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य सहित कांग्रेस के नेता और हजारों लोग मौजूद रहे.