राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही: पिकअप से पकड़ी गई 4.50 लाख की अवैध शराब, दो तस्कर गिरफ्तार - थानाधिकारी राणसिंह

सिरोही में आबरोड रीको पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप में से अवैध 50 पेटी शराब बरामद किए हैं, साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

sirohi news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, सिरोही न्यूज
पिकअप में पकड़ी गई 50 शराब की पेटी, दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 17, 2020, 4:58 PM IST

सिरोही.जिले के आबूरोड रीको पुलिस ने मावल चौकी पर नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप पकड़ी, जिसमें शराब की पेटी पाई गई हैं. पुलिस ने मौके से 50 शराब की पेटियों को जब्त कर दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. पकड़ी गई शराब की कीमत 4.50 लाख रुपये बताई जा रही है.

पिकअप में पकड़ी गई 50 शराब की पेटी, दो आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक शराब राजस्थान से परिवहन कर गुजरात के लिए ले जाई जा रही थी. पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की सीकर से एक पिकअप में शराब भरकर गुजरात के लिए ले जाई जा रही है. जिसपर एसपी पूजा अवाना के निर्देश पर आबूरोड रीको पुलिस ने राजस्थान-गुजरात सीमा पर मावल चौकी पर नाकेबंदी कर दी गई.

पढ़ें:विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण : सोशल मीडिया पर ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद SOG ने दर्ज की 2 FIR

इस दौरान एक पिकअप को रुकवाया गया. जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई. जिसमें पिकअप पूरी मिर्च से भरी हुई थी, इसके बाद पुलिस को संदेह होने पर पिकअप की सघन तलाशी ली गई. जिसमें मिर्च के नीचे भारी मात्रा में शराब की पेटी पाई गई. यह कार्रवाई थानाधिकारी राणसिंह के नेतृत्व में की गई.

यह भी पढ़ें:पेंशन नहीं मिलने पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे जेएनवीयू के रिटायर्ड कर्मचारी

पकड़ी गई शराब की गिनती करने पर पिकअप से 50 पेटी शराब बरामद हुई है. जिसकी कीमत 4.50 लाख रुपये आंकी गई है. थानाधिकारी राणसिंह ने बताया कि यह शराब राजस्थान से परिवहन कर गुजरात ले जाई जा रही थी. पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details