सिरोही. जिले के पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र जूना सनावाडा मे युवक की हत्या के मामले मे बुधवार को पुलिस की समझाइश के बाद तीसरे दिन युवक का शव उठाया और शव का अंतिम संस्कार किया गया. जानकारी के अनुसार पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र के जूना सनवाड़ा मे 5 अप्रैल को एक युवक की मारपीट कर हत्या की गई जिसमे परिजनों आरोप लगाया की मृतक युवक के साथ पहले तो मारपीट की गई उसके बाद ट्रैक्टर के नीचे कुचला गया ताकि हत्या को दुर्घटना का रूप दिया जा सके.
सिरोही: पुलिस के समझाइश के बाद परिजनों ने उठाया मृतक का शव - राजस्थान न्यूज
सिरोही के पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र जूना सनावाडा मे युवक की हत्या के मामले मे बुधवार को पुलिस की समझाइश के बाद तीसरे दिन युवक का शव उठाया और शव का अंतिम संस्कार किया गया. जानकारी के अनुसार पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र के जूना सनवाड़ा मे 5 अप्रैल को एक युवक की मारपीट कर हत्या की गई.
मामले को लेकर तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा था. पुलिस ने मृतक का शव सिरोही मोर्चरी मे रखवाया पर परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया. परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. बुधवार को बंजारा समाज के दर्जनों लोग सिरोही मोर्चरी पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. जिसपर पुलिस के अधिकारियों ने जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया और समझाइश के बाद परिजनों ने शव उठाया.
चूरू में 9 लाख की अवैध शराब जब्त
सुजानगढ़ विधानसभा में उपचुनाव को देखते हुए अवैध शराब बिक्री की रोकथाम को लेकर आबकारी विभाग अब एक्शन में नजर आ रहा है. कार्रवाई की इसी कड़ी में आबकारी पुलिस ने छापे मारी के दौरान विभिन्न गांवों में दबिश देकर 288 कार्टून देशी एवं अंग्रेजी शराब जप्त की है. शराब की अनुमानित कीमत करीब नौ लाख रुपए बताई जा रही है.