राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही : सरकारी भूमि पर बन रहे कॉम्प्लेक्स पर प्रशासन ने की कार्रवाई, 10 दुकानें ध्वस्त - Administration demolishes shops

सिरोही में मंगलवार को सरकारी भूमि पर बन रहे कॉम्प्लेक्स पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 10 दुकानों को ध्वस्त किया. इस दौरान भारी पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा.

सिरोही में दुकान ध्वस्त, Shop in Sirohi destroyed
दुकान को प्रशासन ने किया ध्वस्त

By

Published : Oct 27, 2020, 7:26 PM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड तहसील के चंडेला ग्राम पंचायत में सरकारी भूमि पर बन रहे कॉम्प्लेक्स पर प्रशासन की कार्रवाई देखने को मिली. जहां प्रशासन ने 10 दुकानों को ध्वस्त किया. इस दौरान भारी जाब्ता मौजूद रहा. वहीं यह कार्रवाई तहसीलदार रामस्वरूप जोहर के नेतृत्व में की गई.

दुकान को प्रशासन ने किया ध्वस्त

जानकारी के अनुसार आबूरोड तहसील के चंडेला ग्राम पंचायत के रेवदर मार्ग पर बेशक़ीमती करोड़ो की भूमि पर वक भूमाफिया द्वारा कॉम्प्लेक्स बनाकर उसपर दुकाने बनाई जा रही थी. मामले की शिकायत जिला कलेक्टर को होने पर तहसील कोर्ट द्वारा जांच की गई. जिसमे सरकारी भूमि पर दुकाने बनाना पाया गया. सरकारी भूमि पर बने अतिक्रमण पर आबूरोड तहसील से दुकानों को ध्वस्त करने के आदेश जारी हुए. जिस पर भारी पुलिस जाब्ते के साथ प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई. जेसीबे की मदद से कॉम्प्लेक्स में बन रही 10 दुकानों को तोड़ा गया. इस दौरान भारी पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा.

पढ़ेंःचित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने की जनसुनवाई

कार्रवाई के दौरान तहसीलदार रामस्वरूप जौहर, नायाब तहसीलदार विकास विश्नोई, आरआई सुखराज चारण, सदर थानाधिकारी सुदर्शन पालीवाल, रीको थानाधिकारी राणसिंह, गिरवर चौकी प्रभारी जगदीश राठौड़ सहित पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद रहे. अतिक्रमण टूटने से भूमाफिया को लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details