सिरोही. जिले के आबूरोड तहसील के चंडेला ग्राम पंचायत में सरकारी भूमि पर बन रहे कॉम्प्लेक्स पर प्रशासन की कार्रवाई देखने को मिली. जहां प्रशासन ने 10 दुकानों को ध्वस्त किया. इस दौरान भारी जाब्ता मौजूद रहा. वहीं यह कार्रवाई तहसीलदार रामस्वरूप जोहर के नेतृत्व में की गई.
जानकारी के अनुसार आबूरोड तहसील के चंडेला ग्राम पंचायत के रेवदर मार्ग पर बेशक़ीमती करोड़ो की भूमि पर वक भूमाफिया द्वारा कॉम्प्लेक्स बनाकर उसपर दुकाने बनाई जा रही थी. मामले की शिकायत जिला कलेक्टर को होने पर तहसील कोर्ट द्वारा जांच की गई. जिसमे सरकारी भूमि पर दुकाने बनाना पाया गया. सरकारी भूमि पर बने अतिक्रमण पर आबूरोड तहसील से दुकानों को ध्वस्त करने के आदेश जारी हुए. जिस पर भारी पुलिस जाब्ते के साथ प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई. जेसीबे की मदद से कॉम्प्लेक्स में बन रही 10 दुकानों को तोड़ा गया. इस दौरान भारी पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा.