सिरोही. जिले के रेवदर थाने में दर्ज नाबालिग से अपहरण और दुष्कर्म के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी से सख़्ती से पूछताछ कर रही है. मामले की जांच रेवदर सीओ नरेन्द्र सिंह कर रहे हैं.
सिरोही: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें
सिरोही जिले के रेवदर थाने में दर्ज नाबालिग से अपहरण और दुष्कर्म के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी से सख़्ती से पूछताछ कर रही है. मामले की जांच रेवदर सीओ नरेन्द्र सिंह कर रहे हैं.
पढ़ें-जयपुर: ससुराल पक्ष ने कराया हत्या का मामला दर्ज, हत्यारा पति फरार
बता दें, रेवदर थाने में चार दिन पूर्व दर्ज नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे नामजद आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. मामले की जांच रेवदर सीओ नरेन्द्र सिंह कर रहे हैं. सीओ ने बताया की मामले को लेकर सिरोही एसपी हिम्मत अभिलाष टांक के निर्देश पर टीमें गठित गई थीं, जो मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी को सरगर्मी से तलाश कर रही थीं. पुलिस आरोपी के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी. जिसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी है और नामजद आरोपी सलमान को गिरफ्तार किया.