सिरोही.मण्डार थाना क्षेत्र में एक सात वर्षीय मासूम बच्ची का अपहरण (girl kidnapped in Sirohi) कर दुष्कर्म करने के प्रयास मामले में पुलिस को सफलता हाथ लग गई और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की सतर्कता के चलते मामले में आरोपी को 24 घंटे के भीतर दस्तयाब करने में सफलता मिली.
मंडार थाना में 7 अगस्त शनिवार को एक रिपोर्ट दर्ज हुई. रिपोर्ट के अनुसार घर के बाहर 7 साल की मासूम बच्ची खेल रही थी. तभी एक व्यक्ति ने खेलते हुए बच्ची का अपहरण कर लिया और करीब 2 किलोमीटर एक सुनसान जगह लेकर गया. तभी वहां एक ग्रामीण को देखने पर बच्ची के परिजनों को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर बच्ची के परिजन मौके पर पहुंचे और बच्ची को अपने कब्जे में लिया. ग्रामीणों को देखने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.