राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बड़ी चूक: कोर्ट ने सुनाई जेल की सजा, दिव्यांग आरोपी पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार - आरोपी पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार

जिले में मंगलवार को पुलिस की बड़ी चूक सामने आई है. यहां कोर्ट में पेशी के लिए आया आरोपी पुलिस की मौजूदगी में फरार हो गया. पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करने लाई थी. पेश करने के बाद कोर्ट से उसे जेल भेजने के आदेश हुए. इसी बीच आरोपी कोर्ट से बाहर आने के बाद पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया.

accused absconding, Jail sentence , sirohi news
कोर्ट ने सुनाई जेल की सजा...

By

Published : Mar 9, 2021, 5:51 PM IST

सिरोही.जिले में मंगलवार को पुलिस की बड़ी चूक सामने आई है. यहां कोर्ट में पेशी के लिए आया आरोपी पुलिस की मौजूदगी में फरार हो गया. पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करने लाई थी. पेश करने के बाद कोर्ट से उसे जेल भेजने के आदेश हुए. इसी बीच आरोपी कोर्ट से बाहर आने के बाद पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया.

सिरोही में पुलिस की बड़ी चूक सामने आई...

जानकारी के अनुसार, अनादरा थाना क्षेत्र के अनाराम हरिजन जो पिछले लम्बे समय से आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहा था. आरोपी को सोमवार को अनादरा पुलिस नें गिरफ्तार किया. मंगलवार को अनादरा थाने के सिपाही रमेश विश्नोई और अन्य उसे सिरोही न्यायालय में पेश करने के लिए लेकर आए. कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेजने के आदेश हुए. आदेश के बाद कोर्ट बाहर आए और जेल के लिए आवश्यक दस्तावेज तैयार हो रहे थे. तभी आरोपी पुलिस को चकमा देकर एकदम आंखों से ओझल हो गया.

पढ़ें:अलवर रेप मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान, DGP को पत्र लिख मांगा जवाब

जैसे ही आरोपी फरार हुआ पुलिसकर्मियों के हाथ पाव फूल गए. घटना की जानकारी उच्च अधिकारियो को दी. जिस पर कोतवाली थाना पुलिस सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली. जानकारी में सामने आया कि आरोपी दिव्यांग है. फरार होने के बाद आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया गया और नाकेबंदी कर आरोपी की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details