सिरोही.जिले में मंगलवार को पुलिस की बड़ी चूक सामने आई है. यहां कोर्ट में पेशी के लिए आया आरोपी पुलिस की मौजूदगी में फरार हो गया. पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करने लाई थी. पेश करने के बाद कोर्ट से उसे जेल भेजने के आदेश हुए. इसी बीच आरोपी कोर्ट से बाहर आने के बाद पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार, अनादरा थाना क्षेत्र के अनाराम हरिजन जो पिछले लम्बे समय से आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहा था. आरोपी को सोमवार को अनादरा पुलिस नें गिरफ्तार किया. मंगलवार को अनादरा थाने के सिपाही रमेश विश्नोई और अन्य उसे सिरोही न्यायालय में पेश करने के लिए लेकर आए. कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेजने के आदेश हुए. आदेश के बाद कोर्ट बाहर आए और जेल के लिए आवश्यक दस्तावेज तैयार हो रहे थे. तभी आरोपी पुलिस को चकमा देकर एकदम आंखों से ओझल हो गया.