सिरोही.स्वरूपगंज थाना क्षेत्र स्थित बनास के पास शनिवार सुबह करीब 7 बजे एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार में सवार 1 युवक की मौत हो गई वहीं 3 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर स्वरुपगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया और घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया. सभी गुजरात के रहने वाले थे.
गुजरात से अजमेर जा रहे थे सवार-हेड कांस्टेबल वीरेंद्र टाक ने बताया की गुजरात से अजमेर धार्मिक यात्रा पर जा रही कार बनास के पास डिवाइडर से टकरा सड़क के दूसरी तरफ आ गई. घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. सूचना मिली तो स्वरुपगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.सकील अपने जुड़वा भाई संग अजमेर शरीफ जियारत के लिए जा रहा था.