राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Accident In Sirohi : ट्रॉला चालक ने बाइक को मारी टक्कर, मां-बेटे की मौत, पिता घायल - सिरोही क्राइम न्यूज

सिरोही के सिंदरथ टोल नाके के पास एक ट्रॉला चालक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक पर सवार मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर घायल हो गए. घटना के बाद ट्रॉले का चालक मौके से फरार हो गया.

Mother and son died in road accident in Sirohi
सिरोही में सड़क हादसे में मां बेटे की मौत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 24, 2023, 9:38 PM IST

सिरोही. जिले के सदर थाना क्षेत्र के सिंदरथ टोल नाके के पास एक ट्रॉला चालक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल पिता को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ट्राला चालक की तलाश कर रही है.

सिरोही सदर थानाधिकारी सहदेव चौधरी ने बताया कि सुमेरपुर के पास बलाना निवासी एक परिवार सिरोही से सिंदरथ के लिए जा रहा था. तभी टोल नाके से पहले तेज रफ्तार ट्रॉले ने बाइक सवार परिवार को कुचल दिया. हादसे में बाइक सवार मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं घायल अवस्था में पिता को ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है. उधर, हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. इस दौरान कुछ देर के लिए यातायात बाधित भी हुआ. घटना के बाद ट्रॉले का चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है. साथ ही आरोपी ट्राला चालक की तलाश की जा रही है.

पढ़ें : Road accident in Bhilwara : गड्ढा बचाने के चक्कर में निजी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 2 लोगों की मौत, 13 घायल

भीलवाड़ा में पलटी बस, दो लोगों की मौतः भीलवाड़ा जिले की कोटड़ी थाना क्षेत्र की सतोला का खेड़ा गांव के पास गड्ढे को बचाने की चक्कर में सवारियों से भरी एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 बस यात्री घायल हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details