सिरोही. जिले के सदर थाना क्षेत्र के सिंदरथ टोल नाके के पास एक ट्रॉला चालक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल पिता को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ट्राला चालक की तलाश कर रही है.
सिरोही सदर थानाधिकारी सहदेव चौधरी ने बताया कि सुमेरपुर के पास बलाना निवासी एक परिवार सिरोही से सिंदरथ के लिए जा रहा था. तभी टोल नाके से पहले तेज रफ्तार ट्रॉले ने बाइक सवार परिवार को कुचल दिया. हादसे में बाइक सवार मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं घायल अवस्था में पिता को ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है. उधर, हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. इस दौरान कुछ देर के लिए यातायात बाधित भी हुआ. घटना के बाद ट्रॉले का चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है. साथ ही आरोपी ट्राला चालक की तलाश की जा रही है.