सिरोही. उदयपुर की ओर से आ रही कार की ट्रक से भिड़ंत कोदरला में हुई (Accident In Sirohi). घटना की जानकारी मिलने पर स्वरुपगंज थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित, हैड कांस्टेबल वीरेंद्र टांक सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हादसे के बारे में जानकारी ली.
जानकारी के अनुसार कार सवार उदयपुर स्थित खरतला के रहने वाले अरुण (पुत्र भगवती लाल) की मौत हो गई जबकि हादसे में उदयपुर जिला निवासी हेमंत कुमार, नारायण कुमार, दिनेश कुमार व महेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर स्वरूपगंज व पिंडवाड़ा से 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची तथा सभी घायलों को उपचार के लिए स्वरूपगंज राजकीय अस्पताल लाया गया.