सिरोही. जालोर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने सिरोही (ACB Action in Sirohi) में बड़ी कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग में तैनात फूड इंस्पेक्टर विनोद शर्मा को 17 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (food inspector arrest taking 17 thousand bribe) कर लिया. आरोपी की ओर से यह रिश्वत डेयरी से 6 माह तक सैम्पल नहीं लेने के एवज में मांगी गई थी. वहीं इस प्रकरण में एसीबी ने एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को भी गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार जिले के जावाल में डेयरी संचालक हरि सिंह ने जालोर एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत फूड इंस्पेक्टर विनोद शर्मा डेयरी से सैम्पल न लेने के एवज में 22 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है. इसपर एसीबी टीम की ओर से डीआईजी कैलाश विश्नोई के निर्देश पर शिकायत का सत्यापन करवाया गया. सत्यापन में शिकायत सही पाई गई.