सिरोही. एसीबी ने गुरुवार देर शाम को कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग के फोरमैन को 40 हजार रुपए के साथ पकड़ा है. आरोपी फोरमैन इस रुपए का संतुष्टपूर्ण जवाब नहीं दे पाया. एसीबी ने यह कार्रवाई सूत्रों से मिली शिकायत के आधार पर की है. वहीं आरोपी फोरमैन से एसीबी पूछताछ में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार एसीबी को मुखबीर के जरिए सूचना मिली थी कि सिरोही खनिज विभाग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है. गुरुवार को विभाग का फोरमैन बंधी लेने के लिए आबूरोड गया हुआ है. अपने विश्वस्त सूत्रों के आधार उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सिरोही एसीबी एएसपी नारायण सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में शाम को सिरोही खनिज विभाग कार्यालय के बाहर फोरमैन का आने का इंतजार किया. जैसे ही खनिज विभाग का फोरमैन सुमन कुमार अपने वाहन के जरिए कार्यालय पंहुचा, तो टीम ने दबोच लिया.