राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में एसीबी ने खनिज विभाग के फोरमैन को 40 हजार रुपए के साथ पकड़ा, पूछताछ जारी... - सिरोही में खनिज विभाग

सिरोही में एसीबी ने गुरुवार देर शाम को कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग के फोरमैन को 40 हजार रुपए के साथ पकड़ा है. आरोपी फोरमैन इस रुपए का संतुष्टपूर्ण जवाब नहीं दे पाया है. इसके बाद एसीबी ने फोरमैन को हिरासत में लिया है.

acb apprehended foreman in siroh
सिरोही में एसीबी ने खनिज विभाग के फोरमैन को 40 हजार रुपए के साथ पकड़ा

By

Published : Jan 7, 2021, 9:25 PM IST

सिरोही. एसीबी ने गुरुवार देर शाम को कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग के फोरमैन को 40 हजार रुपए के साथ पकड़ा है. आरोपी फोरमैन इस रुपए का संतुष्टपूर्ण जवाब नहीं दे पाया. एसीबी ने यह कार्रवाई सूत्रों से मिली शिकायत के आधार पर की है. वहीं आरोपी फोरमैन से एसीबी पूछताछ में जुटी हुई है.

सिरोही में एसीबी ने खनिज विभाग के फोरमैन को 40 हजार रुपए के साथ पकड़ा

जानकारी के अनुसार एसीबी को मुखबीर के जरिए सूचना मिली थी कि सिरोही खनिज विभाग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है. गुरुवार को विभाग का फोरमैन बंधी लेने के लिए आबूरोड गया हुआ है. अपने विश्वस्त सूत्रों के आधार उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सिरोही एसीबी एएसपी नारायण सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में शाम को सिरोही खनिज विभाग कार्यालय के बाहर फोरमैन का आने का इंतजार किया. जैसे ही खनिज विभाग का फोरमैन सुमन कुमार अपने वाहन के जरिए कार्यालय पंहुचा, तो टीम ने दबोच लिया.

यह भी पढ़ें-न्यायालय में पेशी के दौरान डीएसपी सपात खान ने कहा- न्याय व्यवस्था पर है पूरा भरोसा

तलाशी के दौरान सुमन कुमार के कब्जे से एक लिफाफे में 33 हजार, पर्स में 7170 रुपए मिले है. साथ ही सुमन कुमार के चालक के पर्स से 4900 रुपए मिले हैं. फोरमैन सुमन कुमार अपने पास रखे पैसे के बारे में कोई संतुष्ट जवाब नहीं दे पाया. इस पर एसीबी ने आरोपी सुमन कुमार को हिरासत लिया है और पैसे के बारे में पूछताछ में जुट गई है. वहीं एसीबी की कार्रवाई के बाद खनिज विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details