सिरोही.जिले में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई (ACB Action in Sirohi ) करते हुए पिण्डवाड़ा थाने में रीको चौकी पर तैनात एएसआई प्रकाश माली को पांच हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया है. ACB ने यह कार्रवाई सिरोही एएसपी महावीर सिंह राणावत के नेतृत्व में की है.
ACB Action in Sirohi : पांच हजार की रिश्वत लेते ASI को किया ट्रैप, कार्रवाई जारी - ACB Action in Rajasthan
ACB की टीम राजस्थान में लगातार रिश्वतखोर के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दे रही है. सिरोही में (ACB Action in Sirohi) एसीबी ने पिण्डवाड़ा थाने में रीको चौकी पर तैनात एएसआई प्रकाश माली को पांच हजार की रिश्वत लेते दबोचा है.
पांच हजार की रिश्वत लेते ASI को किया ट्रैप
रिश्वतखोर एएसआई प्रकाश माली कि ओर से परिवादी के खिलाफ दर्ज एक मामले को रफादफा करने के एवाज में यह रिश्वत मांगी गई थी. फिलहाल मौके पर कार्रवाई जारी है, कुछ देर बाद पुरे मामले का खुलासा किया जाएगा. एसीबी की टीम आरोपी प्रकाश माली के आवास सहित अन्य ठिकानो पर दबिश देकर जांच कर रही है.