सिरोही. कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. आबूरोड में भी एबीवीपी के कार्यकर्ता शहर और ग्रामीण अंचल में जाकर नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. साथ ही उन्हें सतर्क रहने और बचाव के तरीकों के बारे में बता रहे हैं.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर मंत्री उर्वशी देसाई ने बताया कि पूरे विभाग में नुक्कड़ नाटक करवाए जा रहे है. जिसके तहत आबूरोड़ में भी विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया.
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने मानपुर, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, सब्जीमण्डी, एवं सदर बाजार में जाकर कोरोना से बचाव के उपाय बताए और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनता में जागरूकता फैलाई. लोगों को कैसे हाथ धोने है, आवश्यक हो तो ही घरों से बाहर निकलना है. सामाजिक दूरी बनाकर रखनी है. इन सबसे लोगों को अवगत करवाया.