राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीरोहीः आबूरोड रीको पुलिस ने पकड़ी 15 लाख की अवैध शराब, 2 तस्कर गिरफ्तार - सीरोही में शराब तस्कर गिरफ्तार

सिरोही की आबूरोड रीको थाना पुलिस ने रविवार को अवैध शराब की 90 पेटियां बरामद की हैं. जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है. साथ ही पुलिस ने दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

sirohi news, rajasthan news
सीरोही की आबूरोड रीको पुलिस ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 4, 2020, 9:01 PM IST

सिरोही.जिले में अवैध शराब तस्करी की रोकथाम और शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष अभियान चला रखा है. जिसके तहतआबूरोड रीको थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार को दो शराब तस्करों और शराब से भरे एक ट्रक को पकड़ा है. पुलिस को ट्रक में अवैध शराब की 90 पेटियां मिली हैं. जिनकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

सीरोही की आबूरोड रीको पुलिस ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

दरअसल, आबूरोड रीको पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक ट्रक में भारी मात्रा शराब हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही है. जिस पर एसपी पूजा अवाना के निर्देश पर राजस्थान-गुजरात सीमा की मावल चौकी पर थानाधिकारी सुराराम और चौकी प्रभारी देवाराम के नेतृत्व में नाकेबंदी की गई. नाकेबंदी के दौरान पुलिस के जवानों को हरियाणा की तरफ से एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया. जिसे पुलिसकर्मियों ने नाकाबंदी से पहले ही रोक लिया. उसके बाद पूछताछ के दौरान चालक ने ट्रक में पाउडर के कट्टे भरे होने की बात कही, लेकिन पुलिस ने संदेह होने पर ट्रक की तलाशी ली तो उसमें भारी में मात्रा में शराब भरी हुई मिली.

ये भी पढ़ेंःसिरोही में जुआ खेलते गुजरात के 5 जुआरी गिरफ्तार...93 हजार रुपये जब्त

ट्रक में शराब मिलने के बाद पुलिस ने ट्रक में मौजूद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए दोनों तस्कर राजस्थान के नागौर जिले के रहने वाले हैं. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस को उम्मीद है कि इस मामले में कोई बड़ा गिरोह शामिल हो सकता है. क्योंकि, पुलिस ने जब शराब की पेटियों को बाहर निलालकर गिनती की तो ट्रक में 90 पेटी शराब निकली. जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए बातई जा रही है. ऐसे में इतनी राशि किसी बड़े गिरोह के पास ही हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details