सिरोही. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए प्रशासन ने गुरुवार से आबूरोड में लॉकडाउन का आदेश दिया है. प्रशासन के इस आदेश के बाद व्यापारी विरोध में उतर आए हैं. व्यापारियों ने लॉकडाउन का विरोध करते हुए आबूरोड रेलवे स्टेशन चौराहे पर रोड जाम कर दिया है. जिसके बाद दोनों तरफ ट्रैफिक जाम हो गया. फिलहाल प्रशासन की तरफ से व्यापारियों से बात की जा रही है और उन्हें समझाया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला
आबूरोड में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए प्रशासन ने कहा कि गुरुवार से आबूरोड में लॉकडाउन होगा. इस लॉकडाउन मेंकिराना, सब्जी और दूध बेचने वालों को छूट दी गई है. प्रशासन ने इन्हें आवश्यक वस्तुओं की कैटेगरी में माना है. इनको छोड़कर बाकी सभी को दुकान बंद करने के आदेश दिए गए. जिसके बाद दूसरे व्यापारियों ने इस फैसले के विरोध में धरने पर बैठ गए. जिससे रेलवे स्टेशन चौराहा रोड पर दोनों तरफ जाम लग गया.