राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही: लॉकडाउन के विरोध में उतरे आबूरोड के व्यापारी - aburoad traders protest

सिरोही जिले के आबूरोड में व्यापारी लॉकडाउन के विरोध में उतर आए हैं. बीते एक सप्ताह से आबूरोड में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हो रही थी. जिसे देखते हुए प्रशासन ने गुरुवार से 12 अगस्त तक लॉकडाउन के आदेश कर दिए हैं. जिसके विरोध में व्यापारी ने रेलवे स्टेशन चौराहे पर धरना दे दिया. प्रशासन की तरफ से व्यापारियों से बात की जा रही है.

protest aganist lockdown in aburoad,  protest aganist lockdown in sirohi,  aburoad traders protest aganist lockdown
लॉकडाउन के विरोध में उतरे आबूरोड के व्यापारी

By

Published : Aug 5, 2020, 9:32 PM IST

सिरोही. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए प्रशासन ने गुरुवार से आबूरोड में लॉकडाउन का आदेश दिया है. प्रशासन के इस आदेश के बाद व्यापारी विरोध में उतर आए हैं. व्यापारियों ने लॉकडाउन का विरोध करते हुए आबूरोड रेलवे स्टेशन चौराहे पर रोड जाम कर दिया है. जिसके बाद दोनों तरफ ट्रैफिक जाम हो गया. फिलहाल प्रशासन की तरफ से व्यापारियों से बात की जा रही है और उन्हें समझाया जा रहा है.

प्रशासन ने गुरुवार से 12 अगस्त तक दिए हैं लॉकडाउन के आदेश

क्या है पूरा मामला

आबूरोड में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए प्रशासन ने कहा कि गुरुवार से आबूरोड में लॉकडाउन होगा. इस लॉकडाउन मेंकिराना, सब्जी और दूध बेचने वालों को छूट दी गई है. प्रशासन ने इन्हें आवश्यक वस्तुओं की कैटेगरी में माना है. इनको छोड़कर बाकी सभी को दुकान बंद करने के आदेश दिए गए. जिसके बाद दूसरे व्यापारियों ने इस फैसले के विरोध में धरने पर बैठ गए. जिससे रेलवे स्टेशन चौराहा रोड पर दोनों तरफ जाम लग गया.

पढ़ें:राजस्थान में कोरोना का कहर जारी, 593 नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या हुई 47,272...10 की मौत

बीते एक सप्ताह से जिले के सबसे बड़े शहर आबूरोड में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हो रही थी. जिसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने गुरुवार से 12 अगस्त तक लॉकडाउन के आदेश दिए हैं. यह आदेश माउंट आबू एसडीएम गौरव सैनी ने जारी किए. रोड जाम को लेकर पुलिस के अधिकारी और जाप्ता तैनात है.

कितने कोरोना पॉजिटिव केस हैं सिरोही में

सिरोही जिले में कोरोना केसों की बात करें तो कुल केस 905 पहुंच गए हैं. 11 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है और 774 लोग रिकवर हो गए हैं. अभी भी जिले में 120 एक्टिव केस मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details