सिरोही.जिले के आबूरोड सातपुर में बुधवार को हाईकोर्ट के आदेश के बाद तालाब पर बने हनुमान मंदिर और अन्य अतिक्रमण को हटाया गया. इस कार्रवाई के विरोध में भाजपा और हिंदू संगठनों के नेताओं ने विरोध करते हुए सांकेतिक रूप से गिरफ्तारियां (Sirohi administration removed Hanuman temple) दी. वहीं, इसके विरोध में आज विधायक जगसीराम कोली के नेतृत्व में भाजपा समेत विभिन्न हिंदू संगठनों ने आबूरोड बंद का आह्वान किया.
संगठनों के आह्वान के बाद सुबह से ही आबूरोड में बंद का माहौल नजर आ रहा है. भाजपा के पदाधिकारी और विभिन्न हिंदू संगठनों के लोग शहर में दुकानदारों से बंद की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं. सुबह से ही टोली बनाकर सभी लोग आबूरोड शहर को बंद करवाने के लिए निकले.