सिरोही. जिले के आबूरोड सातपुर में हनुमान मंदिर तोड़ने के विरोध (Hanuman Temple demolition in Sirohi) में भाजपा व हिन्दू संगठनों ने आबूरोड बंद का आह्वान किया. इसके असर भी देखने को मिला. सुबह से सभी बाजार बंद रहे. शहर में रैली निकाली गई. साथ ही मंदिर तोड़े जाने के स्थान पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. इसके बाद संगठनों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में अतिक्रमण हटाने की याचिका लगाने वाले कांतिलाल उपाध्याय के अतिक्रमण पर कार्रवाई की (Abu Road Band) मांग की गई. साथ ही पुलिस पर लाठीचार्ज के दौरान महिलाओं और बच्चियों को भी पीटने का आरोप लगाया. गंभीर धाराओं में फंसाए गए निर्दोष लोगों को तुरंत रिहा करने की मांग की गई. रेवदर विधायक जगसीराम कोली ने कहा कि प्रशासन अतिक्रमण हटाने में दोहरे मापदंड अपना रहा है. याचिकाकर्ता खुद अतिक्रमण कर रहा है, जिसके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
पढ़ें. सिरोही: हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने हनुमान मंदिर हटाया, पथराव पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज...20 से अधिक हिरासत में
भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश खंडेलवाल ने कहा कि हम उच्च न्यायालय के आदेश का (BJP protest in Sirohi) सम्मान करते हैं. हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं, फिर भी हमने कड़वा घूंट पीया. हो सकता है मंदिर हटाने से आक्रोषित लोगों ने गलती कर दी हो पर पुलिस को समझाइश करनी चाहिए. कई लोगों को बिना वजह फंसाया जा रहा है. जों निर्दोष हैं उन्हें तुरंत रिहा किया जाए और कांतिलाल के अतिक्रमण पर कार्रवाई की जाए. मांगे नहीं पूरी होने पर आगामी समय में आबूरोड में अनिश्चितकालीन तक बंद रखा जाएगा.
टूटे मंदिर स्थल पर हनुमान चालीसा का पाठ :गुरुवार को आबूरोड बंद के दौरान भाजपा और हिन्दू संगठनों ने रैली निकाली. इस दौरान शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए रैली सातपुर पहुंची. यहां मंदिर के टूटे हुए स्थल पर धोक लगाकर सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. इस दौरान विधायक जगसीराम कोली, भाजपा एससीमोर्चा प्रदेश मंत्री सुरेश सिंदल, महामंत्री प्रवीण राठौड़, दशरथसिंह राव, नगरपालिका अध्यक्ष मगनदान चारण, सहित भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.
पढ़ें. सिरोही में हनुमान मंदिर हटाने का भारी विरोध, आबूरोड बंद...भारी पुलिस बल तैनात
150 के खिलाफ मामला दर्ज : आबूरोड बंद के दौरान पुलिस का भारी जाप्ता शहर में मौजूद रहा. शहर थानाधिकारी सरोज बैरवा, सदर थानाधिकारी प्रवीण कुमार, रीको थानाधिकारी हरचंद देवासी सहित बड़ी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा. एएसपी देवाराम चौधरी ने कहा कि बुधवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव किया और रोड जाम किया था. मामले में 19 नामजद आरोपियों सहित 150 अन्य लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. 13 आरोपियों को पकड़ा गया है अन्य लोगों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
यह था मामला :सातपुर में बुधवार को हाईकोर्ट के आदेश के बाद तालाब पर बने अतिक्रमण को हटाया गया. इसी के साथ तालाब की पाल पर बने हनुमान मंदिर को भी तोड़ा गया. मंदिर हटाने के दौरान मौके पर लोगों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. आक्रोषित भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया.