सिरोही.जिले के मारवाड़ जनजाति विकास बोर्ड का गठन होने पर सिरोही विधायक संयम लोढ़ा का मंगलवार को आबू पिंडवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के आदिवासियों समाज के लोगों ने कांग्रेस प्रदेश सचिव निम्बाराम गरासिया और भूला पूर्व सरपंच कन्हैयालाल अग्रवाल के नेतृत्व में विधायक लोढ़ा का स्वागत किया.
कार्यक्रम के प्रारम्भ में करीब 25 से 30 गाड़ियों में आए आदिवासी समाज के लोग शिवगंज कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और विशाल रैली निकाल कर मुख्य बाजार से होते हुए विधायक संयम लोढ़ा के आवास पर पहुंचे और फूल मालाओं से भव्य स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया. साथ ही आदिवासी परम्परागत नृत्य और गाने गाते हुए विधायक का मारवाड़ जनजाति विकास बोर्ड का गठन करवाने पर आभार जताया.