राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोहीः ह्रदयगति थमने से होटल में रुके युवक की मौत - सिरोही

सिरोही के आबूरोड की एक होटल में एक युवक का शव मिला. फिलहाल मौत का कारण ह्रदयगति थमना बताया जा रहा है. पुलिस जांच में जुटी है.

ह्रदयगति थमने से युवक, aburoad sirohi क की मौत, SIROHI news,

By

Published : Sep 17, 2019, 6:27 PM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड में सदर बाजार स्थित एक होटल में एक युवक का शव मिला हैं. शव मिलने के बाद होटल संचालक ने मामले की जानकारी शहर थाना पुलिस को दी. जिस पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का मौका-मुआयना किया. मृतक युवक की शिनाख्त गुजरात के बड़गांव निवासी के रुप में हुई जिसकी हृदय गति रुकने से मौत होनी बताई जा रही है.

ह्रदयगति थमने से होटल में रुके युवक की मौत

जानकारी के अनुसार गुजरात के बनासकान्ठा जिले के बडगांव निवासी विजय सिंह बघेल सोमवार शाम को आबूरोड के सदर बाजार स्थित एक होटल में रुका था. जिसका मंगलवार को सुबह होटल के रूम में शव मिला. जिस पर पूरे मामले की जानकारी होटल संचालक ने आबूरोड शहर थाना पुलिस को दी. होटल में शव मिलने की जानकारी मिलते ही आबूरोड शहर थाना अधिकारी अनिल कुमार विश्नोई मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली. बताया जा रहा है कि मृतक की मौत हृदय गति रुकने से हुई है. मौके से पुलिस को युवक के दस्तावेज मिले हैं. दस्तावेज के आधार पर युवक गुजरात के अस्पताल में कार्यरत था.

पढ़ें:बड़ा हादसा टलाः 40 किमी तक बिना चालक ही दौड़ पड़ा इंजन और मालगाड़ी के 4 वैगन

पुलिस ने घटना के बाद पूरे मामले की जानकारी उनके परिजनों को दी. जिस पर मृतक के परिजन आबूरोड पहुंचे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया और जांच में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details