सिरोही. जिले के माउंट आबू में शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक महिला अपनी सास को पीटते हुए नजर आ रही थी. वहीं, वीडियो के वायरल होने के बाद यह वीडियो पुलिस के पास भी पहुंची, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और वायरल हो रहे वीडियो की जांच की.
बताया जा रहा है वायरल वीडियो माउंट आबू के चौधरी कॉलोनी का बताया जा रहा है. बता दें कि यह मामला माउंट आबू के चौधरी कॉलोनी का है, जहां पर रहने वाली आशा पत्नी डूंगर मल का मारपीट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा था. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला को हिरासत में लिया. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही माउंट आबू पुलिस उपाधीक्षक प्रवीण कुमार सेन भी मौके पर पहुंचे और समाजसेवियों के माध्यम से पीड़िता को राहत सामग्री दी गई.