राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में दुकान से बाहर निकलते ही गड्ढे में धंस गया युवक, लोगों ने मलबे में फंसे युवक और बाइक को निकाला बाहर, देखें LIVE Video... - सिरोही नगरपरिषद खबर

सिरोही जिला मुख्यालय स्थित माली छात्रावास के सामने बना एक नाला अचानक भरभराकर टूट गया. जिसके कारण बाहर आए युवक के साथ मौके पर खड़ी 3 बाइक और एक अन्य युवक उसी नाले में जा गिरे. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने युवकों को बाहर निकालकर राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया.

सिरोही टूटा नाला खबर, sirohi sewer broke news

By

Published : Oct 26, 2019, 12:50 PM IST

सिरोही. जिला मुख्यालय स्थित माली छात्रावास के सामने शनिवार को एक नाला अचानक टूट गया. जिसके कारण घटनास्थल पर खड़े दो युवक घायल हो गए. वहीं घटनास्थल पर जमा भीड़ ने घायल युवकों को बाहर निकालकर राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया.

सिरोही में भरभराकर टूट गया नाला

बता दें कि, माली छात्रावास के सामने स्थित एक दुकान से युवक जैसे ही बाहर निकला, उसी वक्त नाला भरभरा कर गिर गया. जिसकी वजह से बाहर आए युवक के साथ मौके पर खड़ी तीन बाइक और एक अन्य युवक उसी नाले में जा गिरे. जिसके बाद देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, दीपावली के मौके पर ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को लेकर रेलवे ने आपके लिए शुरू की है 5 नई ट्रेनें

जानकारी के अनुसार नाले को ढकने के लिए नगरपरिषद की ओर से यहां पर निर्माण करवाया गया था. जिसमें ठेकेदार की ओर से घटिया सामग्री के इस्तेमाल की बात भी सामने आ रही है. वहीं इस हादसे का पूरा वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इस हादसे में दो लोग घायल हुए है और बाइक मलबे में दब गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाल और पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने नगरपरिषद की ओर से करवाए गए निर्माण को घटिया बताते हुए इस हादसे को लेकर रोष जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details