सिरोही. जिलेके अनादरा चौराहे के पास एक कार ने दोपहिया वाहन सवार को टक्कर मार दी. हादसे के बाद घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को राजकीय अस्पताल भेजवाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें:जयपुर: सड़क हादसों को देखते हुए एलिवेटेड रोड पर लगेगा Night Vision Camera
जानकारी के अनुसार सिरोही कोतवाली थाने के अनादरा चौराहे के पास तेज रफ्तार कार ने लूना सवार युवक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार सवार लूना को घसीटता हुआ भाटकड़ा मोड़ तक लेकर गया और उसके बाद कार को छोड़ कर फरार हो गया. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी लग गई.
पढ़ें:गजब: 2.5 साल से 'अपना घर आश्रम' में रह रहा था करोड़पति राहुल, चंडीगढ़ पुलिस लेने पहुंची तो हुआ खुलासा
मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पहुंची और घायल को उपचार के अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के घायल की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतक युवक संपूर्णानंद कॉलोनी निवासी अशोक वाघेला था. उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया गया. पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी हुई है.