सिरोही.जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो वाकई में ये दर्शाता है कि एक मां का दिल भी पत्थर का हो सकता है. दरअसल, जिला मुख्यालय स्थित जनाना अस्पताल के पालना गृह में रविवार को दो-तीन दिन की एक मासूम को कोई छोड़ गया. बताया जा रहा है कि ये मासूम नौ माह का गर्भ पूरा करने के बाद जन्मी है. फिलहाल, इसको एसएनयू भर्ती किया गया है.
सिरोहीः नहीं पसीजा मां का दिल...अपने ही दिल के टुकड़े को पालना गृह में छोड़ा - बाल संरक्षण समिति
सिरोही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो वाकई में चौंकाने वाला है. सिरोही जिले में एक मां ने अपनी ही दो दिन की मासूम बच्ची को जनाना अस्पताल के पालना गृह में छोड़ दिया. अब अस्पताल प्रशासन उस बच्ची की देखभाल कर रहा है. वहीं, मासूम बिल्कुल स्वस्थ्य बताई जा रही है.
![सिरोहीः नहीं पसीजा मां का दिल...अपने ही दिल के टुकड़े को पालना गृह में छोड़ा सिरोही समाचार, sirohi news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7257828-thumbnail-3x2-srhpk.jpg)
दो दिन की मासूम को पालना गृह में छोड़ा
दो दिन की मासूम को पालना गृह में छोड़ा
पढ़ें- सिरोही में Corona के 8 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 32
जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. दर्शन ग्रोवर ने बताया कि जनाना विंग परिसर स्थित पालना गृह में रविवार की सुबह करीब 10 बजे एक मासूम नवजात छोड़ें जाने की सूचना मिली, जिसे अस्पताल प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया. फिलहाल, नवजात को जनाना अस्पताल के न्यू बॉर्न केयर सेंटर में भर्ती किया गया है, जहां से तीन-चार दिन बाद इस मासूम को बाल संरक्षण समिति को सौंप दिया जाएगा.
Last Updated : May 19, 2020, 5:27 PM IST