राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में रुई से भरी ट्रक में लगी आग - सिरोही में रुई से भरी ट्रक में लगी आग

सिरोही में गुरुवार को रुई से भरी एक ट्रक में आग लग गई. साथ ही ट्रक में रुई भरी होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया. जिसकी वजह से ट्रक जलकर खाक हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया.

झालावाड़ न्यूज, राजस्थान न्यूज, jhalawar news, rajasthan news
रुई से भरी ट्रक में लगी आग

By

Published : Jan 7, 2021, 4:45 PM IST

सिरोही.जिले के पालड़ी एम थाना क्षेत्र के पोसालिया के पास गुरुवार को एक ट्रक में आग लग गई. ट्रक में रुई भरी होने के कारण देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ट्रक जलकर खाक हो गई. मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया, तब तक ट्रक पूरी तरह जल चूका था.

रुई से भरी ट्रक में लगी आग

घटना की जानकारी मिलने पर पालड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जानकारी के अनुसार जिले के पालड़ी एम थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर गुजरात की ओर से रुई भरकर एक ट्रक जोधपुर की जा रहा था. उसी दौरान पोसालिया के समीप अनियंत्रित होकर ट्रक डिवाइडर से टकरा गया और सड़क पर पलट गया. ट्रक के पलटते ही उसमें आग लग गई.

वहीं, ट्रक में रुई होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इसके बाद ट्रक में बैठे चालक और खालासी समय रहते ट्रक से कूद गए. जिसके चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. घटना की जानकारी मिलने पर पालड़ी एम थानाधिकारी सुजानाराम विश्नोई मय जाब्ते के साथ मौके पहुंचे.

पढ़ें:डूंगरपुर में 1 उल्लू, 4 चिड़िया और 3 कबूतर की मौत, पशुपालन विभाग अलर्ट

मौके पर सिरोही और शिवगंज से दमकल को बुलाया गया और आग पर काबू पाया गया. इस घटना में लाखों रुपए की रुई जलने की संभावना है. बता दें कि आग लगने की घटना की वजह से हाइवे पर लंबा जाम लग गया. इसके साथ ही दोनों तरफ करीब 2-2 किलोमीटर तक जाम लग गया. जिसे खुलवाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details