सिरोही.कोरोना महामारी के बाद लॉकडाउन में फंसे राजस्थान के श्रमिकों को प्रदेश में लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सिरोही में जिला प्रशासन द्वारा गुजरात की सीमा से 33 बसों में बुधवार को 913 श्रमिकों को लाया गया है और जांच के बाद उनको अपने-अपने गांव तक भिजवाया गया.
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने बताया कि विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों को राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार लाने के लिए चैक पोस्टों पर पूरे प्रबंध किए गए है. अब तक 33 बसों के माध्यम से कुल 913 लोगों को गुजरात से राजस्थान सीमा पर लाया गया और उसमें से जो श्रमिक सिरोही के अलावा अन्य जिलो के थे, उन्हें अन्य जिलों पर भेजा गया हैं.
श्रमिकों को लाने का सिलसिला शुरू पढ़ेंःगहलोत सरकार ने प्रदेश में 6 साल बाद फिर लागू की ये टैक्स व्यवस्था
उन्होंने कहा कि श्रमिकों को लाने के लिए सभी राज्य सरकारों से आकंडे एकत्रित किए जा रहे हैं. उसी के आधार पर उन्हें लाने की तैयारी प्रशासन ने की है. साथ ही बताया कि अभी मावल चैक पोस्ट के अलावा किसी और चैक पोस्ट से किसी को नहीं लाया गया है.
जिला कलेक्टर ने कहा कि जो भी व्यक्ति अन्य राज्यों से राजस्थान आने को इच्छुक है, वो राज्य सरकार की जो वेबसाइट है, उस पर आवेदन करें. उसके बाद तय नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही बसों के माध्यम से घर पहुंच कर मजदूर राहत की सांस ले रहे है. वहीं अभी भी सैकड़ों श्रमिक जो फंसे हुए है, उनके लाने का सिलसिला जारी है. गुजरात सीमा से उनको राजस्थान में लाया जाएगा और जांच के बाद अपने-अपने गंतव्य पर भेजा जाएगा. वहीं घर जाकर सबको 14 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.