राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में 9 ब्लैक स्पॉट चिन्हित, चौड़ीकरण कार्य का शुभारंभ, 3 करोड़ 80 लाख होंगे खर्च

राजस्थान के सिरोही जिले में ब्लैक स्पॉट उन्नीयन कार्य का बुधवार को शुभारंभ हुआ. बढ़ते हादसों के चलते 9 चिन्हिंत चौराहों का चौड़ीकरण किया जा रहा. इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने किया.

By

Published : Apr 5, 2023, 5:54 PM IST

9 black spots identified in sirohi
चौड़ीकरण कार्य का शुभारंभ, 3 करोड़ 80 लाख होंगे खर्च

सिरोही. जिला मुख्यालय पर 9 ब्लैक स्पॉट चौराहों के चौड़ीकारण के कार्य का शुभारंभ किया गया. यह ब्लैक स्पॉट उन्नीयन कार्य 3 करोड़ 80 लाख की लागत से तैयार किए जायेंगे. चौराहे के चौड़ीकरण कार्य के शिलान्यास के अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार और सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने सभी कार्यों का विधिवत उद्घाटन किया.

प्रत्येक व्यक्ति को अपने शहर से करना चाहिए प्यारः इस दौरान विधायक संयम लोढ़ा ने कहा की शहर में पिछले लम्बे समय से मांग थी कि शहर के जिन चौराहे पर हादसे हो रहे है, जिसके चलते कई लोग अपनी जान तक गंवा देते हैं, ऐसे में अब राज्य सरकार द्वारा इन चौराहों के चौड़ीकरण का फैसला लिया गया है. जिसमें अनादरा चौराहा, डीआरडी चौराहा, गोयली, तीन बत्ती, बाबा रामदेव, कलेक्ट्रेट, भाटकड़ा, हाउसिंग बोर्ड व मांडवा गोल चौराहा शामिल है. विधायक लोढ़ा ने इस अवसर पर कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने शहर से प्यार करना चाहिए. शहर को सुंदर, बेहतर एवं रहने के योग्य कैसे बनाया जाए, इसके लिए सभी को प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर से बेहतर कोशिश करनी चाहिए, ताकि आमजन की परेशानी कम से कम हो.

सिरोही में 9 ब्लैक स्पॉट चिन्हित, चौड़ीकरण कार्य का शुभारंभ

ये भी पढ़ेंःRajasthan Vidhan sabha : संयम लोढ़ा का मंत्री धारीवाल से सवाल- बताएं आपका क्या याराना है भाजपा से ?

काफी नीचे चला गया है जल स्तरःविकास कार्यों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में जल स्तर अत्यंत नीचे चला गया है. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन को पेयजल एवं कृषि के लिए जल उपलब्ध कराने के लिए तीन परियोजनाए स्वीकृत की हैं. शिवगंज तहसील के 68 गांवों को जवाई डैम से पानी उपलब्ध कराने के लिए 150 करोड़, सिरोही शहर एवं उसके आसपास के 8 गावों को बत्तीसा नाला से पानी उपलब्ध कराने के लिए 160 करोड़ एवं सिरोही तहसील के शेष गांवों की डीपीआर बनाने के लिए 2 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं. उन्होंने कहा कि 70 साल बाद सिरोही एवं शिवगंज तहसील के लिए जवाई डैम में एक हजार एमसीएफटी पानी रिजर्व रखा गया है.

शिक्षा के स्तर में हुआ सुधारःचिकित्सा के क्षेत्र में मेडिकल काॅलेज, नर्सिंग काॅलेज, पशु महाविद्यालय, शिक्षा के क्षेत्र में शिवगंज में महिला महाविद्यालय, कालंद्री में महाविद्यालय, महिला महाविद्यालय सिरोही को पीजी में क्रमोन्नत करने, सिरोही महाविद्यालय में एमबीए, विधि विद्यालय को पीजी में क्रमोन्नत करने, संस्कृत महाविद्यालय, वेद विद्यालय, बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने के कार्य हुए हैं. इन सुविधाओं से सिरोही जिले के विद्यार्थियों को उच्च अध्ययन के लिए अन्य जिलों अथवा राज्यों में जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी. कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद के सभापति महेंद्र मेवाड़ा, पार्षद सहित शहर के लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details