राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही : बस-कार की टक्कर में 8 जख्मी, गंभीर स्थिति में गुजरात रेफर - 8 people injured

सिरोही जिले के रोहिड़ा थाना क्षेत्र में भुजेला के निकट कार बस से टकरा गई. जिसमें 8 लोग घायल हो गए, साथ ही एक घायल की गंभीर स्थिति होने के कारण गुजरात रेफर कर दिया गया है.

सिरोही न्यूज, राजस्थान न्यूज, sirohi news, rajasthan news
सड़क हादसे में 8 लोग घायल

By

Published : Oct 12, 2020, 3:04 PM IST

सिरोही.जिले के रोहिड़ा थाना क्षेत्र में भुजेला के निकट रविवार देर रात बस और कार में जबरदस्त भिडंत हो गई, जिसमें 8 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर 108 व रोहिड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को ट्रॉमा सेंटर उपचार के लिए भर्ती करवाया. जहां एक घायल की स्थिति गंभीर होने के कारण गुजरात रेफर कर दिया गया.

सड़क हादसे में 8 लोग घायल

जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 2 बजे एक कार आबूरोड की ओर से सिरोही जा रही थी, तभी रोहिड़ा थाना क्षेत्र के भुजेला के निकट अचानक से कार पलट गई और पलटकर दूसरी सड़क पर चली गई. इसी दौरान एक निजी ट्रेवल्स की बस जो अहमदाबाद को ओर जा रही थी, उससे कार टकरा गई. घटना की जानकारी मिलने पर हाइवे मोबाइल 108 व रोहिड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आबूरोड के ट्रॉमा सेंटर में घायलों पहुंचाया जहां उनका उपचार जारी है.

पढ़ें:चूरू: असम की दस्तायब लड़की मामले में बड़ा खुलासा, पिता ने ही चंद पैसों के लिए किया था बेटी का सौदा

हादसे में कुल 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बता दें कि कार के चालक की स्थिति गंभीर होने पर उसे गुजरात रेफर किया गया है, साथ ही पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. हादसे में जोधपुर के नागोरी गेट निवासी हफीसा बानो, मोहम्मद आयूब, अनिका बानो, ईफत, मोहम्मद हकीम, बिलकेश बानो, जेतुन बानो, मोहम्मद याकूब घायल हो गए हैं. जिसमें मोहम्मद हकीम के गंभीर होने पर उसे गुजरात के मेहसाणा रेफर किया गया है. बाकि सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बनी हुई है, जिन्हें जोधपुर भेजा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details