सिरोही. प्रदेश भर में अपने पांव पसार चुका कोरोना वायरस का प्रकोप जिले में भी अपना असर दिखाने लगा है. यहां गुरुवार को कोरोना के 8 नए मरीज सामने आए हैं. जिनमें तवरी से 3, हॉलीवाड़ा से 2, डोडुआ से 1, मांडवा हनुमान जी से 1 और शिवगंज के कैलाश नगर से 1 मामला सामने आया है. वहीं, बुधवार को भी 3 मामले सामने आए थे.
सिरोही में कोरोना के 8 नए केस 8 नए लोगों के पॉजिटिव आने के बाद पुलिस ,प्रशासन और चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है. संबंधित इलाको में कर्फ्यू लगाकर लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है. वहीं, कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की सूची बनाकर जांच की जा रही है. साथ ही उनको आइसोलेशन में भी भिजवाया गया है.
पढ़ेंःपाली : वेतन नहीं मिलने पर कपड़ा मिल श्रमिकों का हंगामा, पुलिस पर पथराव
बता दें कि, सिरोही अंतरराज्यीय सीमा से सटा हुआ है. ऐसे में लॉकडाउन के दौरान भारी संख्या में प्रवासी अपने घर आए हैं. जिनमें रेड जोन इलाके से आए लोग संक्रमित मिल रहे हैं. जिले में सोमवार तक 11 मामले सामने आए थे और मंगलवार को राहत भरा दिन रहा है. लेकिन बुधवार को फिर रेवदर उपखंड के डबानी गांव में दो और आबूरोड़ के किवरली गांव में एक कोरोना पॉजिटिव मिला. वहीं, जिले में गुरुवार को कोरोना विस्फोट देखने को मिला, जब एक साथ 8 मामले सामने आए. ऐसे में जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 22 हो गई है.