राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राज्यसभा का दंगल: गुजरात के 7 और कांग्रेसी विधायक पहुंचे आबूरोड, 23 पहले से मौजूद - गुजरात राज्यसभा चुनाव 2020

गुजरात में 4 राज्यसभा सीटों पर 19 जून को चुनाव होने है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी की ओर से बाड़ेबंदी की जा रही है. कांग्रेस के 23 विधायकों को राजस्थान-गुजरात सीमा पर स्थित आबूरोड के एक निजी रिसोर्ट में बाड़ेबंदी कर पिछले 6 दिनों से रुकवाया हुआ है. वहीं शनिवार को 7 और कांग्रेसी विधायकों के रिसोर्ट में आने की खबर हैं. सभी विधायक मध्य गुजरात के बताए जा रहे हैं.

सिरोही न्यूज, sirohi news, कांग्रेसी विधायाकों की राजस्थान में बाड़ेबंदी
गुजरात के 7 और कांग्रेसी विधायाकों की राजस्थान में बाड़ेबंदी

By

Published : Jun 13, 2020, 6:04 PM IST

सिरोही.गुजरात में 19 जून को राज्यसभा की 4 सीटों पर होने वाले चुनाव से पहले कांग्रेस में बाड़ेबंदी का दौरा शुरू हो गया है. कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी राजस्थान गुजरात सीमा पर आबूरोड के एक निजी रिसोर्ट में की गई है.

बता दें कि राज्यभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के 3 विधायक पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं. ऐसे में कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है. पिछले 6 दिन से कांग्रेस ने आबूरोड के जाम्बुडी में 23 विधायकों को रुकवाया हुआ था.

गुजरात के 7 और कांग्रेसी विधायाकों की राजस्थान में बाड़ेबंदी

पढ़ेंःकांग्रेस विधायक 17000 रुपए एक दिन के किराए वाले रॉयल रूम में ठहरे, आप भी जानें क्या मिलेगी सुविधा

कांग्रेसी विधायकों के नाम

रिसोर्ट में ठहरने वाले विधायकों में चंदन ठाकोर, भरत ठाकोर, गनीबेन ठाकोर, शिव भाई भूरिया, गुलाबसिंह राजपूत, कांति खराडी, सीजे चावड़ा, बलदेव ठाकोर, ऋत्विक मकवाना, राजेश गोहिल, महेश पटेल, राजेंद्र सिंह ठाकोर, अश्विन कोटवाल, वजेसी पणदा, जसू भाई पटेल, नौशाद सोलंकी, लख भाई भरवाड, नाथा भाई पटेल, सुरेश पटेल किरीट पटेल, शैलेश परमार, हिम्मत भाई पटेल और अनिल जोशी सहित मध्य गुजरात के 7 विधायक शामिल हैं.

पढ़ें:राज्यसभा चुनाव का 'रण': राज्य में सियासी पारा चरम पर, शब्दों के बाण से बिछाते रहे बिसात

राजस्थान में कांग्रेस को CPM का समर्थन

प्रदेश में भी राज्यसभा चुनाव में विधायकों की खरीद-फरोख्त सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है. जहां एक तरफ कांग्रेस बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त का मामला उठा रही है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा भी कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है. इस बीच CPM से खबर आ रही है कि वो अपना समर्थन पत्र 16 जून को जयपुर में होने वाली विधायक दल की बैठक के बाद ही जारी करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details