सिरोही.पुलिस ने की मादक पदार्थों पर दो बड़ी कार्रवाई की है. जिला स्पेशल टीम और पिण्डवाड़ा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़े मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 क्विंटल डोडा और 15 किलो गांजा बरामद किया है. वहीं दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
जिला स्पेशल टीम को सूचना मिली के बड़ी मात्रा में डोडा पोस्त पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र के सिवेरा की ओर से आ रहा है. इस पर पिण्डवाड़ा थाना को सूचना दी गई. एसपी हिम्मत अभिलाष टाक से निर्देश मिलने के बाद सिवेरा पर नाकेबंदी की गई और एक स्कॉर्पियो को रुकवाना का प्रयास किया. लेकिन वह नाकेबंदी तोड़कर फरार हो गए. ज इस पर पुलिस ने तस्करों का पीछा किया. इस दौरान तस्कर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने स्कॉर्पियो से 23 कट्टे डोडा से भरे बरामद किए, जिनमें करीब 5 क्विंटल डोडा भरा हुआ था.