सिरोही.जिले के आबूरोड में शुक्रवार दोपहर को दो कारों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 5 तो एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. सभी कार सवार महाराष्ट्र से राजस्थान के सिरोही मामावली आ रहे थे. लेकिन जिले के किवरली के पास एक बेकाबू कार ने सामने से आकर टक्कर मार दी.
सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, 5 एक ही परिवार के - 5 people died in a car accident
सिरोही के सदर थाना के किवरली क्षेत्र के पास शुक्रवार को दो कारों में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पांच तो एक ही परिवार के थे. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को निकाल कर मोर्चरी में भेजवाया. इस मामले में पुलिस ने कार चालक को भी गिरफ्तार किया है.
सिरोही में कार एक्सीडेंट
जिससे कार सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. इस सड़क हादसे में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में उपचार जारी है. वहीं, हादसे के बाद जिला पुलिस अधीक्षक, सीओ माउंट आबू, सदर थाना अधिकारी आनंद कुमार समेत पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा. वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे शवों को बाहर निकाल कर मोर्चरी में भेजा गया.
NOTE:- इस खबर में अपडेट जारी है...
Last Updated : May 8, 2020, 8:46 PM IST