राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही के पिंडवाड़ा में अवैध बजरी से भरे 5 डंपर जब्त - Illegal gravel mining Sirohi

सिरोही के पिंडवाड़ा उपखंड में लंबे समय से बजरी का अवैध खनन जारी है. जिसे लेकर लगातार पुलिस को शिकायतें भी मिल रही थी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी से भरे 5 डंपर जब्त किए हैं.

Illegal gravel mining Sirohi, अवैध बजरी खनन सिरोही
पिंडवाड़ा में बजरी से भरे 5 डंपर जब्त

By

Published : Jul 25, 2020, 4:41 PM IST

सिरोही.जिले के पिंडवाड़ा स्थित कोजरा नदी में पुलिस-प्रशासन की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए, अवैध बजरी से भरे 5 डंपर जब्त किए. वहीं यह कार्रवाई पिंडवाड़ा सीओ किशोर सिंह और एसडीएम हरिसिंह देवल के नेतृत्व में की गई.

जानकारी के अनुसार सिरोही जिले के पिंडवाड़ा उपखंड में भारी मात्रा में बजरी का अवैध खनन पिछले लंबे समय से चल रहा है. जिसकी लगातार पुलिस प्रशासन को शिकायत मिल रही थी. शुक्रवार देर रात को पुलिस को सूचना मिली के भारी मात्रा में बजरी का अवैध खनन हो रहा है, और बजरी डंपर में भरकर उदयपुर ले जाई जा रही है.

पिंडवाड़ा में बजरी से भरे 5 डंपर जब्त

एसपी पूजा अवाना के निर्देश पर सीओ किशोर सिंह, एसडीएम हरिसिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ टीम कोजरा नदी गए, जहां बजरी से भरे 5 डंपर मिले. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया और अग्रिम कार्रवाई के लिए खनन विभाग को सूचना दी.

पढ़ें-कोटा: IT ऑफिसर बनकर नौकरी का झांसा देने वाला गिरफ्तार, कई युवकों से की लाखों की ठगी

सूत्रों से मिली जानकारी से सामने आया है की यह खनन एक बड़े राजनेता के इशारे पर हो रहा है. जिसकी लगातार पुलिस को शिकायत मिल रही थी. वहीं इस पूरे मामले में खनन विभाग की मिलीभगत होने का भी अंदेशा भी है. फिलहाल सभी डम्परों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. जिसकी खनन विभाग की ओर से नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details