राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आपातकाल में ऐसी लापरवाही : सिरोही जिला अस्पताल में बंद पड़े हैं 42 वेंटीलेटर...कोरोना से 14 दिन में 105 मौत - Sirohi District Hospital Negligence

ऐसी लापरवाही बर्दाश्त कैसे हो सकती है. जिला अस्पताल में वेंटीलेटर हैं, लेकिन कमरों में बंद पड़े हैं. जबकि दो सप्ताह में सौ से ज्यादा लोग दम तोड़ चुके हैं. अस्पताल में एक भी वेंटिलेटर काम नहीं आ रहा है.

Sirohi District Hospital Negligence
आपातकाल में ऐसी लापरवाही

By

Published : Apr 28, 2021, 3:43 PM IST

सिरोही. प्रदेश में एक-एक वेंटीलेटर के लिए जिंदगी तरस रही है. लेकिन सिरोही में 42 वेंटीलेटर एक साल से कमरों में बंद पड़े हैं. अब आफत सिर पर आई तो प्रशासन के हाथ पैर फूल रहे हैं. फिर भी वेंटीलेटर्स का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं.

लोग मर रहे हैं, डेढ़ साल से बंद पड़े हैं वेंटीलेटर्स

ये वेंटीलेटर अब तक महज इसलिए उपयोग में नहीं आ पा रहे हैं क्योंकि इनको शुरू करने के लिए इनसे जुड़े उपकरण नहीं हैं. चिकित्सा प्रशासन यह उपकरण एक साल से नहीं खरीद पाया है. इस बीच यहां हर रोज कोविड मरीज दम तोड़ रहे हैं. सिरोही जिले में डेढ़ साल पहले तक दो वेंटीलेटर ही थे. ये दुर्भाग्य है कि छोटे-मोटे उपकरणों की कमी के चलते ये वेंटीलेटर तैयार नहीं हो पाए.

जिला के चिकित्सा विभाग के मुख्या सीएमएचओ राजेश कुमार कहते हैं कि वेंटीलेटर शुरू करने के लिए कुछ उपकरण खरीदे जाने हैं. इसके लिए कलक्टर फंड से 26.55 लाख रुपए स्वीकृत हो गए हैं. एबीजी मशीन का बुधवार यानी आज ही आर्डर दिया है. 30 अप्रैल तक आ जाएगी. इसके बाद जल्द बाद मल्टीपैरा मॉनिटर भी खरीदकर वेंटीलेटर शुरू कर दिए जाएंगे.

पढ़ें- एक तरफ पूरे प्रदेश में मारामारी, दूसरी तरफ बगड़िया अस्पताल में शोपीस बने 5 वेंटिलेटर

वेंटीलेटर यानी लाइफ सपोर्ट सिस्टम शुरू करने के लिए एबीजी मशीन का होना बेहद जरूरी है. इसके अलावा मल्टीपैरा मॉनिटर की भी आवश्यकता रहती है. ये दोनों पार्ट चिकित्सा प्रशासन साल भर से खरीद नहीं पाया है. वेंटीलेटर को शुरू करने के लिए इन उपकरणों और अन्य छोटे-मोटे सामान के लिए 26 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं लेकिन कोरोना में साल भर तक क्यों इंतजार किया जाता रहा? अब जबकि रुपए स्वीकृत हो चुके हैं तो खरीदारी के लिए क्यों देरी हो रही? क्यों पार्ट तत्काल खरीदे नहीं जा रहे? इस सवालों का जवाब किसी के पास नहीं है.

वेंटीलेटर क्या है और कैसे काम करता है

चिक्त्सिक एमएल हिण्डोनिया का कहना है कि वेंटीलेटर एक प्रकार की मशीन है जो मरीज को सांस लेने में मदद करती है. वेंटीलेटर सिर्फ एक ब्लाज है, जो कि मरीज को सांस लेने में हो रही दिक्कत को समाप्त करता है और मरीज इसे आसानी से सांस ले सकता है.

सिरोही जिला अस्पताल में कोरोना से 14 दिनों में 105 मौतें

दूसरी लहर में मरीजों के साथ मौतों के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं वही पिछले 14 दिन की बात करें तो अब तक सिरोही जिला अस्पताल में 105 मरीजों की मौत हो चुकी हैं. इसमें से 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज थे. वहीं 91 कोरोना के संदिग्ध मरीज थे। ये आंकड़े सिर्फ सिरोही जिला अस्पताल के हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details