राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही : अनियंत्रित पिकअप पलटी...35 लोग जख्मी, तीन की हालत गंभीर - pick-up overturn

सिरोही के आबू रोड पर मंगलवार को लोगों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर 10 फीट गहरे खड्डे में जा गिरी. जिसमें 35 लोग घायल हो गए. वहीं घायलों में तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

अनियंत्रित पिकअप पलटी 35 लोग हुए घायल

By

Published : Jun 25, 2019, 11:32 PM IST

सिरोही.जिले के आबू रोड सदर थाना क्षेत्र के गिरवर चौकी के पास मंगलवार को महीखेड़ा से एक पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे लोगों से भरी पिकअप बेकाबू होकर 10 फीट गहरे खड्डे में जा गिरी. जिसमें 35 लोग घायल हो गए. घायलों में तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है जिन्हें उपचार के लिए उदयपुर रेफर किया गया है.

जानकारी के अनुसार जिले वाटेरा निवासी एक परिवार के लड़के की सगाई समारोह में परिवारजन आबू रोड के महीखेड़ा में गए थे. पारिवारिक कार्यक्रम से वापस लौटते समय गिरवर चौकी के पास पिकअप पलट गई. हादसे के वक्त पिकअप में करीब 50 लोग सवार थे.

अनियंत्रित पिकअप पलटी 35 लोग हुए घायल

घटना के बाद मौके पर हाहाकार मच गया. हादसे जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस व 108 मौके पर पहुंची और घायलों को राजकीय अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद 21 घायलों को आबूरोड के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया जहां उनका उपचार जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार मनसूख डामोर, पुलिस उपाधीक्षक प्रवीण कुमार सेन, सदर थानाधिकारी हंसाराम, बीसीएमएसओ गौतम मुरारका सहित कई अधिकारी ट्रामा सेंटर पहुंचे और घायलों के बारे में जानकारी ली.

घटना में घायल 3 गंभीर को उदयपुर रेफर किया गया.फिलहाल आबूरोड के ट्रॉमा सेंटर में करीब 20 लोग का उपचार किया जा रहा है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद से चालक फरार बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details