कोटा.कोरोना वायरस प्रकोप के बीच कोटा से छात्रों का अलग-अलग जिले में जाने का सिलसिला जारी है. शनिवार को कोटा से सिरोही जिले में कोटा में अध्ययनरत 33 छात्र पहुंचे. सभी को चिकित्सा विभाग की देखरेख में बस से उतारकर कैंप में रखा गया, जहां सभी की स्क्रीनिंग की गई और फिर स्वास्थय विभाग की गाड़ियों से अपने अपने घरों तक पहुंचाया गया.
बता दें, कि जिले के विभिन्न कस्बों के 33 छात्र कोटा में कोचिंग और कॉलेज में अध्ययनरत है. गौरतलब है, की कोटा में कोरोना का प्रकोप तेज है जिसको लेकर छात्रों और उनके परिजनों में भय व्याप्त था. परिजनों ने प्रशासन से छात्रों से सिरोही लाने की मांग की थी. जिसपर जिला प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए कोटा जिला प्रशासन से बात कर एक बस में 33 छात्रों को सिरोही लाया गया. छात्रों के सिरोही पहुंचने पर उनकी स्क्रीनिंग और जांच की गई.