राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही : सड़क किनारे खड़े 3 पुलिस कांस्टेबल को मिनी ट्रक ने मारी टक्कर, हालत गंभीर - सिरोही न्यूज

सिरोही के पालडी एम थाना क्षेत्र में एक मिनी ट्रक ने सड़क किनारे खड़े तीन कांस्टेबल को टक्कर मार दी, जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां एक कांस्टेबल की तबियत बिगड़ने पर उन्हें आगे रेफर कर दिया गया है.

सिरोही न्यूज, sirohi news

By

Published : Oct 26, 2019, 11:08 PM IST

सिरोही.जिले के पालडी एम थाना क्षेत्र में एक मिनी ट्रक ने तीन कांस्टेबल को टक्कर मार दी, जिससे तीनों कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद तीनों को राजकीय अस्पताल सिरोही में भर्ती कराया गया है. जहां एक कांस्टेबल की स्थिति गंभीर होने पर उसे रेफर किया गया. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी अस्पताल में पहुंचे.

सड़क दुर्घटना में तीन कांस्टेबल घायल

जानकारी के अनुसार सिरोही जिले के पालड़ी एम के निकट राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर 3 कांस्टेबल पपा राम, विक्रम सिंह, गणपत विश्नोई जो तीनों पालड़ी थाना में कार्यरत है. तीनों पालड़ी एम थाना के निकट राष्ट्रीय राज्यमार्ग के किनारे 2 कांस्टेबल अपनी बाइक पर खड़े थे, जिनको मिलने के लिए एक अन्य कांस्टेबल उनके पास आया था, तब ही पीछे से मिनी ट्रक ने उनको टक्कर मार दी, जिससे वो तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें- कोटाः घर में फंदे से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

घायलों को तुरंत जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार जारी है. घटना की सूचना मिलते ही सिरोही एसपी कल्याणमल मीणा और एएसपी हर्ष रतनु जिला चिकित्सालय पहुंचे तथा घटना की पूरी जानकारी ली. घटना में पपाराम को गंभीर चोट आने के कारण आगे रेफर कर दिया गया है. साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details