राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में लूट का डर जताकर महिला के साथ ठगी... करीब 8 तोला सोना ले उड़े बदमाश - man

सिरोही में तीन बदमाश एक महिला के पास से करीब आठ तोला सोना ले उड़े. महिला के साथ हुई इस ठगी की वारदात के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.

सिरोही में लूट का डर जताकर महिला के साथ करीब 8 तोला सोना की ठगी

By

Published : Jul 18, 2019, 5:23 PM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड में गुरुवार को महिला के साथ दिनदहाड़े ठगी की वारदात की गई. महिला गुरुद्वारा जा रही थी, उसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश आए और शहर में लूट का खतरा बताकर महिला के हाथ-गले में पहनी हुई ज्वैलरी को एक कपड़े में बंधवा दिया. इससे बाद बदमाश उसकी ज्वैलरी लेकर बड़ी ही चालाकी से फरार हो गए.

महिला को अपने आभूषण गायब होने का पता गुरुद्वारा पहुंचने पर लगा. दरअसल, महिला ने जब अपने पास मौजूद कपड़े को खंगाला तो उसे अपनी ज्वैलरी नहीं मिली और उसके होश उड़ गए. महिला के साथ हुई ठगी के बाद महिला के परिजन घटना स्थल अंबाजी रोड पहुंचे और बदमाशों की तलाश करने लगे, लेकिन तब तक बाइक सवार बदमाश रफूचक्कर हो चुके थे. महिला के पास करीब आठ तोला सोना होना बताया जा रहा है.

सिरोही में लूट का डर जताकर महिला के साथ करीब 8 तोला सोना की ठगी

मामलेकी जानकारी मिलते ही आबूरोड शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात के आसपास के सीसीटीवी फुटेज जुटाए. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है. ठगी की इस वारदात में अंजान व्यक्तियों पर भरोसा किए जाने को महिला की बड़ी लापरवाही भी माना जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details