सिरोही.जिले के आबूरोड शहर थाना क्षेत्र के मानपुर में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां बाइक और स्कूटी की जोरदार टक्कर के बाद तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद आबूरोड शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मोर्चरी में रखवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे.
जानकारी के अनुसार आबूरोड के तलहटी में एक दुकान पर काम करने वाला दुर्गाप्रसाद अग्रवाल और उसके साथ चारुदत्त पाटिल, निवासी मुंबई आबूरोड से तलहटी की ओर स्कूटी से आ रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही बाइक से स्कूटी की टक्कर हो गई. जिसमें चारुदत्त की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो अन्य घायलों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.