सिरोही. राजस्थान के कई हिस्सों में पालिका बोर्ड की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में सिरोही जिले के आबूरोड में सोमवार को पालिका दस्ता अतिक्रमण हटाने गई. इस दौरान दस्ते और जेसीबी पर लोगों ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. इस हमले में जेसीबी के शीशे टूट गए, इस बीच लोगों ने पालिका कर्मियों पर पथराव कर अतिक्रमण की कार्रवाई को रोका. घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाधिकारी अनिल कुमार मय जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार जिले के आबूरोड शहर के आबकारी मोहल्ले में अतिक्रमण की शिकायत पर पालिका दस्ता अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने गया था. अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विरोध किया और पालिका दस्ते पर पथराव कर दिया. पथराव के दौरान दस्ते में शामिल कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से अपना बचाव किया. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पथराव कर रहे लोगों को हटाया गया.