राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में सिर कटा शव मिलने का मामला, 3 आरोपी गिरफ्तार - Rajasthan News

सिरोही में एक सिर कटा शव मिलने के मामले में पुलिस ने सोमवार को मृतक के साले सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले को विधायक संयम लोढ़ा ने विधानसभा में ही उठाया था.

Sirohi Police News,  Case of beheaded body found in Sirohi
3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 22, 2021, 5:45 PM IST

सिरोही. जिले के पालड़ी एम थाना क्षेत्र में एक सिर कटा शव मिलने के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. मामले में पुलिस ने मृतक के साले सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों ही आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

3 आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें- सिरोही में निर्मम हत्याः पहले बर्बरता से पीटा, फिर सिर काटकर धड़ से किया अलग

जानकारी के अनुसार सिरोही जिले के पालड़ी एम थाना क्षेत्र के अरठवाड़ा गांव में 4 फरवरी को एक युवक का शव मिला था. युवक के शव को दो हिस्सों में काटकर जंगल में भेज दिया गया था. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. वहीं, आरोपियों को गिरफ्तारी को लेकर विधायक संयम लोढ़ा ने विधानसभा में भी यह मामला उठाया था.

मामले को लेकर पुलिस की ओर से करीब 6 टीमें बनाई गई, जो अलग-अलग पहलू से जांच शुरू की. इसके बाद मामले में पुलिस ने सोमवार को 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले में मृतक के साले हंसाराम पुत्र कुपाराम मेघवाल, शैलेश उर्फ कैलाश पुत्र लक्ष्मण वाल्मीकि और अशोक मेघवाल को गिरफ्तार किया है.

हत्या का कारण...

जानकारी के अनुसार मृतक के खिलाफ चोरी, मारपीट और घर जलाने के मामले दर्ज हैं. साथ ही मृतक शराब का आदी था. अपनी पत्नी के साथ आए दिन वह मारपीट करता था, जिससे तंग आकर पत्नी अपने पीहर चली जाती थी. 29 जनवरी को रतनलाल ने अपनी पत्नी से झगड़ा किया और लाठी लेकर ससुराल चला गया. उसी दिन मृतक के साले हंसाराम ने उसकी हत्या करना तय किया.

आरोपी ने इसके लिए टैक्टर पर मजदूरी करने वाले शैलेष वाल्मीकि और अशोक मेघवाल को भी तैयार किया. 2 फरवरी को मृतक अरठवाड़ा में शराब के ठेके पर शराब पी और रात में अस्पताल के पास जब हंसाराम ने रतनलाल मेघवाल को देखा तो अपने दो सहयोगियों को बुला लिया और शराब पिलाने के लिए कहा. इसके बाद मृतक शराब के नशे में बेसुध हुआ तो आरोपी उसे टैक्टर में डालकर ले गए और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. साथ ही अपने साथ लाए हथियार से गर्दन काट दी और शव को जंगल में फेंक दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details