राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में बढ़ता जा रहा कोरोना संक्रमण, सोमवार को 29 नए मरीज आए सामने - Sirohi Corona Virus News

सिरोही में कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसारते जा रहा है. सोमवार को जिले में 29 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 833 तक पहुंच चुकी है.

Sirohi Corona Virus News, कोरोना वायरस न्यूज राजस्थान
सोमवार को 29 नए मरीज आए सामने

By

Published : Jul 27, 2020, 7:19 PM IST

सिरोही. प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. जिले में सोमवार को 29 नए मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. जिले के आबूरोड में 12, पिंडवाड़ा तहसील में 13 सिरोही और रेवदर तहसील में 1, शिवगंज तहसील में 2 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए.

सिरोही जिले में पिछले 2 दिनों से लगातार मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. सोमवार को जिले में 29 नए मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा आबूरोड और पिंडवाड़ा तहसील में यह मामले आए हैं. मामले आने के बाद चिकित्सा विभाग और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची.

आबूरोड में एक निजी अस्पताल में कार्यरत ड्राइवर और उसकी पत्नी पॉजिटिव आने के बाद सोमवार को उसी अस्पताल के सामने मौजूद चाय वाला भी कोरोना पॉजिटिव मिला. साथ ही एक अन्य भी कोरोना पॉजिटिव मिला जिसके बाद प्रशासन ने अस्पताल में ओपीडी को बंद करवाया साथ ही संपर्क में आए लोगों की सूची बनाई जा रही है.

पढ़ें-कोविड-19 के बढ़ते मामलों से चिंतित मिठाई व्यापारी की अभिनव पहल, बाड़मेर कलेक्टर ने भी की सराहना

आबूरोड में पॉजिटिव आने के बाद तहसीलदार दिनेश आचार्य पटवारी सुखराज, पालिका कर्मचारी कानसिंह सहित चिकित्सा विभाग को टीम पहुंची और पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन में भिजवाया. जिले में 29 नए मामलों के बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या 833 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details