राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में दिनदहाड़े 25 लाख की चोरी, मेडिकल स्टोर संचालक के घर को बनाया निशाना - cctv

सिरोही में चोरों ने दिनदहाड़े मेडिकल स्टोर संचालक के घर को चोरों ने निशाना बनाया है. इस दौरान चोरों 15 लाख नकदी के साथ 10 लाख के गहनों पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सिरोही में चोरी

By

Published : Jul 6, 2021, 7:43 PM IST

Updated : Jul 6, 2021, 8:07 PM IST

सिरोही. जिले में चोर बेखौफ होते जा रहे हैं. मंगलवार को दिनदहाड़े स्वरुपगंज के एक बंगले को चोरों ने निशाना बनाया. इस दौरान मकान मालिक कस्बे में मौजूद मेडिकल स्टोर पर मौजूद थे. पड़ोसियों ने मामले की जानकारी दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जिले के स्वरुपगंज कस्बे में सत्यम कॉलोनी में मंगलवार को दिनदहाड़े चोरी की बड़ी घटना सामने आई है. सत्यम कॉलोनी निवासी नैना अग्रवाल अपने बच्चों के साथ मेडिकल स्टोर पर थीं. इस दौरान बदमाशों ने घर के ताले तोड़कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. घटना की जानकारी पड़ोसियों ने मकान मालिक को दी है. इसके बाद मकान मालिक घर पहुंचे तो होश उड़ गए. मकान में सारा सामान बिखरा पड़ा था. चोरी की जानकारी मकान मालिक ने स्वरूपगंज पुलिस दी. दिनदहाड़े चोरी के बाद पुलिस आनन फानन में मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जांच-पड़ताल शुरू की.

सिरोही में चोरी

पढ़ें:जयपुरः ज्वेलरी शोरूम में सेंधमारी कर 15 लाख के जेवरात चोरी, पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से कर रही चोरों की तलाश

जानकारी में सामने आया कि चोरों ने 15 लाख नकद व 10 लाख के गहनों पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने मौका मुआवना किया और चोरो की तलाश में जुट गई. घटना में सामने आया कि चोरी के दौरान सीसीटीवी कैमरे को भी मोड़ दिया गया था. उधर, चोरी के बाद परिजनों परेशान हैं.

Last Updated : Jul 6, 2021, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details