सिरोही. जिले के मंडार थाना पुलिस ने अवैध शराब पर कार्रवाई करते हुए एक कार से लाखों रुपए की अवैध शराब बरामद की है. यह अवैध शराब राजस्थान से गुजरात की ओर ले जाई जा रही थी. इस कार में सवार शराब के ये तस्कर आर्मी की वर्दी पहनकर और कार पर आर्मी नम्बर की प्लेट लगाकर शराब की तस्करी कर रहे थे.
पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान जब इनसे पूछताछ की तो इनकी ओर से संतोषप्रद जबाब नहीं मिलने पर पुलिस को शक हुआ, जिसके बाद कार की जांच करने पर इसमें अवैध शराब भरी हुई हुई मिली. जिस पर पुलिस ने शराब को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.मंडार पुलिस ने अवैध रूप से परिवहन कर ले जा रही, शराब की 49 पेटियां बरामद कर 2 युवकों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर रानीवाड़ा तिराहे पर नाकाबंदी की गई, तभी रेवदर की ओर से एक लग्जरी वाहन आता दिखाई दिया. जिसे रोककर वाहन की तलाशी लेनी चाहिए. लेकिन वाहन में सवार 2 व्यक्ति अपने आप को सेना के जवान बता कर वाहन की तलाशी लेने से इनकार करने लगे.