राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Sirohi : सिरोही में अलग-अलग सड़क हादसों में 2 की मौत, 2 घायल - Rajasthan hindi news

सिरोही जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच में जुट गई है.

Road Accident in Sirohi
सिरोही में दो जगहों पर सड़क हादसा

By

Published : Mar 8, 2023, 2:03 PM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड में मंगलवार की रात को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, दो लोग घायल हो गए. घटना के बाद पुलिस ने बुधवार को दोनों के शव को पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सौप दिया. हेड कांस्टेबल सकाराम ने बताया कि आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के पास नेशनल हाइवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

हेड कांस्टेबल सकाराम ने बताया कि घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें युवक की स्थिति गंभीर होने पर उसका प्राथमिक उपचार अस्पताल में किया गया, लेकिन उपचार के दौरान मुंगथला के मीरगढ़ निवासी 24 वर्षीय जयंती पुत्र रामा भील की मौत हो गई. इसी प्रकार आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के ही गिरवर चौकी अंतर्गत झामर में दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी भीषण थी के बाइक के परखच्चे उड़ गए.

पढ़ें:Road Accident in Dholpur: कंटेनर और पिकअप की टक्कर में एक की मौत, सात की स्थिति नाजुक

घटना की जानकारी मिलने पर गिरवर चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह, स्वरुपसिंह, महेंद्र सिंह, रामवीर मय जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे. गिरवर चौकी प्रभारी ने बताया कि हादसे में बगेरी निवासी शंकर गरासिया की मौत हो गई. वहीं, शम्भू पुत्र सोना गरासिया निवासी क्यारिया और उसका पुत्र रामा गरासिया निवासी क्यारिया गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

पढ़ें:Udaipur Road Accident: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को रौंदा, 3 की मौत

बता दें कि सदर थाना क्षेत्र में बीती रात हुए अलग-अलग दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. मृतक जयंती लाल भील और शंकर गरासिया के शव को पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details