राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में 2 बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में लूटी कार, पुलिस ने की नाकाबंदी - Crime News

सिरोही में 2 बदमाशों ने किराए पर कार लेकर फिल्मी अंदाज में लूट की वारदात की. इस बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर लूटी गई कार जालोर से बरामद कर ली है. फिलहाल लुटेरों की तलाश की जा रही है.

Crime News, कार लूट की वारदात, सिरोही न्यूज़
सिरोही में 2 बदमाशों ने की कार लूट की वारदात

By

Published : Jun 18, 2020, 4:07 PM IST

सिरोही.जिले के बरलूट थाना क्षेत्र में कार लूट की वारदात सामने आई है. लुटेरों ने फिल्मी अंदाज में वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान लुटेरों ने पहले कार चालक पर बंदूक तान दी और फिर आंखों में मिर्च डालकर कार लेकर फरार हो गए. लूटी गई कार किराए पर ली गई थी. वहीं, पुलिस ने कार जालोर से बरामद कर ली है और लुटेरों की तलाश कर रही है.

मामले में बताया जा रहा है कि सिरोही के गोयली चौराहे से 2 युवकों ने एक कार किराए पर ली थी और जालोर की ओर रवाना हुए. तभी बरलूट थाना इलाके के बावली चौराहे पर दोनों युवकों ने कार रुकवाई और चालक की कनपटी पर बंदूक तान दी. इसके बाद चालक की आंखों में मिर्च डालकर कार लेकर फरार हो गए .

सिरोही में 2 बदमाशों ने की कार लूट की वारदात

पढ़ें:चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स की बड़ी कार्रवाई...2 क्विंटल डोडा चूरा के साथ दो गिरफ्तार

वहीं, इस वारदात की सूचना मिलते ही बरलूट थानाधिकारी मनीष सोनी और जावाल चौकी प्रभारी सपाराम राणा सहित पुलिस के कई जवान मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई. वहीं, लूट की इस वारदात के बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष रतनु और पुलिस उपाधीक्षक अंकित जैन भी पहुंचे. दोनों ने मामले की जानकारी ली.

पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा ने लुटेरों और लूटी गई कार की तलाश के लिए सिरोही में नाकाबंदी करवाई. साथ ही जालोर के पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर वहां भी नाकाबंदी करवाई. इसके बाद जानकारी मिली कि बदमाश कार जालोर में छोड़कर फरार हो गए हैं. पुलिस ने कार को जब्त कर बदमाशों की तलाश तेज कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details