सिरोही. जिले के हिल स्टेशन माउंट आबू पर पारे में फिर से एक बार जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है. तापमान में गिरावट के बाद सिरोही में ठिठुरन बढ़ गई है. माउंट आबू का न्यूनतम तापमान रविवार को जमाव बिंदु से ऊपर चार डिग्री था तो एकाएक सोमवार को भारी गिरावट देखने को मिली. जिसके बाद पारा चारा डिग्री लुढ़ककर -2 पर आ गया है.
पारे में हुई गिरावट के बाद लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई है. फिर से दिनचर्या में खासा असर पड़ा है. स्थानीय लोग देर तक घरों में दुबके रहते हैं. साथ ही सर्दी भगाने के जतन में अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं.
कई जगह बर्फ जमी
तापमान में गिरावट दर्ज के बाद पोलो ग्राउंड सहित मैदानी इलाकों, घरों और होटलों के बाहर रखे पानी, होटलों पर खड़ी कारों की छत सहित अन्य जगह बर्फ की परत देखने को मिली. अपनों कारों को छत पर बर्फ को देख पर्यटकों रोमांचित हो उठे. नालों में जमा पानी भी सर्दी के चलते जम गया.
यह भी पढ़ें.हनुमानगढ़ के इस हनुमान को सरकारी 'संजीवनी' का इंतजार, खराब हैं दोनों किडनी
वहीं सिरोही के न्यूनतम के साथ अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. माउंट आबू में सर्दी के प्रकोप के बीच सोमवार को न्यूनतम पारे में गिरावट दर्ज की गई तो अधिकतम तापमान भी लुढ़क गया. रविवार को हिल स्टेशन का अधिकतम तापमान 22 डिग्री था, जो सोमवार को लुढ़ककर 18 पर आ गया. अधिकतम तापमान में हुई गिरावट के बाद ठिठुरन भी बढ़ गई है.
पानी भी सर्दी के चलते जमा छुट्टियों के बीच माउंट आबू पहुंच रहे पर्यटक
हिल स्टेशन माउंट आबू में क्रिसमस और न्यू इयर की छुट्टियों के बीच सैलानी भी छुट्टियां मनाने माउंट आबू पहुंच रहे हैं. माउंट आबू पहुंचे पर्यटक इस मौसम का लुफ्त उठा रहे हैं. चाय की चुस्कीयां लेते गर्म व्यंजनों का सेवन कर सर्दी भगाने का जतन कर रहे हैं. पर्यटक इस मौसम में माउंट आबू का लुत्फ उठाने के लिए गुजरात सहित अन्य प्रदेशों से माउंट आबू पहुंचते हैं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन-चार दिन तापमान सर्द ही रहने के आसार है.