आबूरोड (सिरोही).राज्यसभा चुनावों की रणभेरी बज चुकी है. ऐसे में कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है. गुजरात से 19 कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी कर उन्हें राजस्थान-गुजरात सीमा के आबूरोड में एक रेसोर्ट में लाया गया है.
गुजरात में राज्यसभा चुनाव की 4 सीटों को लेकर 19 जून को चुनाव होने वाले है. उसी को लेकर अब कांग्रेस में उठापटक का दौर जारी हो गया है. गौरतलब है की गुजरात में कांग्रेस के तीन विधायक जीतू चौधरी, अक्षय पटेल और बृजेश मेरजा ने कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा का दामन थामा है. ऐसे में अब कांग्रेस को और ज्यादा विधायकों के टूटने का खतरा बना हुआ है. जिसको लेकर चुनाव के पहले 19 विधायकों की बाड़ेबंदी कर उन्हें राजस्थान-गुजरात सीमा के आबूरोड स्थित वाइल्ड विंडस रेसोर्ट में लाया गया है.